दंगा भड़काने का आरोपी केंद्रीय मंत्री का बेटा गिरफ्तार
भागलपुर दंगा मामले में एक सप्ताह से फरार चल रहे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत ने देर रात पटना पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. गिरफ्तारी से ठीक पहले अर्जित ने कहा कि उनके ऊपर झूठे आरोप लगाये गये हैं. वो इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे.
बीते रोज भागलपुर की एक अदालत ने अर्जित शाश्वत की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. एक सप्ताह पहले अपने खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद शाश्वत ने अदालत का रुख किया था.
अर्जित के सरेंडर से पहले भागलपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने कहा था, ‘शाश्वत का पता लगाने के लिये हमलोग भागलपुर और बिहार के अन्य इलाकों में छापे मार रहे हैं.”
आपको बता दें कि इस पूरे मामले में नीतीश सरकार पर सवाल उठ रहे है क्योंकि बीजेपी बिहार सरकार में सहयोगी है और इसी कारण अर्जित पर लंबे वक्त तक पुलिस हाथ नहीं डाल रही थी. वहीं बेटे के बचाव में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने एफआईआर को रद्दी का पुलिंदा बताया था.